सूरज की पहली धौस सी तुम
फूलो की मखमली ओस सी तुम
पहली नज़र का प्यार हुआ
जब बिन पिए मदहोश थी तुम…..
सुगंध सी उर में बस गयी तुम
नश्तर सी दिल में धस गयी तुम
नैनों के तीखे तीर लिए
वो दो धारी तलवार थी तुम…..
ख्वाबो की मानों परी सी तुम
आँखों में सपने भरी सी तुम
साँसे जैसे इस जीवन की
मेरी ऐसी दरकार थी तुम…..
पाकर मुझ को इतरायी सी तुम
प्यार में मेरे इठलाई सी तुम
जज़्बातों को कर के काबू
मेरे लिए बेक़रार थी तुम……
वो पहली मुलाकात पे घबराई सी तुम
आ कर बाँहों में कसमसाई सी तुम
कुदरत ने जिस को लिखा था
वो मेरे कल की तक़दीर थी तुम………
946 Total Views, 1 Views Today
Nice